CJI sets up 5 judge constitution bench, drops revolting judges | वनइंडिया हिंदी

2018-01-16 34

Amid a virtual rift between the CJI Dipak Misra and four senior-most judges over assignment of important cases, the Supreme Court announced the composition of a 5-judge constitution bench headed by the CJI Dipak Misra , which does not include them. None of the 4 judges , Justices J Chelameswar, Ranjan Gogoi, M B Lokur and Kurian Joseph, feature in the list of members of the 5-judge constitution bench. Watch this video for more details.


सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई को लेकर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और चार सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों के बीच एक तरह से मतभेद उभरने के बीच शीर्ष अदालत ने सीजेआई की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के गठन की घोषणा की जिसमें ये चारों न्यायाधीश शामिल नहीं हैं | आपको बता दें की इन जजों ने सोमवार को कोर्ट अटेंड की थी, जिसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा था कि विवाद खत्म हो गया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |